खौलती कढ़ाही में गिरने से मासूम झुलसी, रिफर
राठ- नगर की पठानपुरा मोहल्ला में नवदुर्गा मूर्ति के पास हो रहे भंडारे में बन रही सब्जी के कढ़ाई में दो वर्षीय मासूम गिर कर गम्भीर रूप से झुलस गयी। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया है।
नगर के पठानपुरा मोहल्ला में स्थापित नवदुर्गा की झांकी में कमेटी द्वारा आज मोहल्ले में भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह जब भंडारे के लिए कढ़ाई में सब्जी बनाई जा रही थी। तभी मोहल्ले के ही सत्यप्रकाश की दो वर्षीया पुत्री लाडो उर्फ कृषा उसमें गिरकर गंभीर रूप से झुलस गई। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया है।