Mon. Feb 10th, 2025
नव दंपति को आशीर्वाद देते अतिथिनव दंपति को आशीर्वाद देते अतिथि

सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में 3 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ

राठ-सरीला तहसील के पतखुरी गांव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम वासियों के सहयोग सें नवरात्रि की सप्तमी के अवसर पर जय मां दुर्गा सेवा समिति द्वारा सार्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ। जिसमें तीन जोड़ों ने एक दूसरे को अपने पति-पत्नी के रूप में स्वीकार कर अपने दांपत्य जीवन की शुरुआत की है।
कार्यक्रम को शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि जीतू राजपूत, राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा के जिलाध्यक्ष अंशु भइया, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र अनुरागी, करन दद्दू , शिवकरन तिवारी ने फीता काटकर किया। इसके बाद रहँक गांव की अभिलाषा ने बिहुनी गांव राजकुमार क़ो हमीरपुर की अंजू ने हरसुंडी के नरेन्द्र के व चंडौत डांडा की दीक्षा ने टोला (गरौठा) के ब्रजेंद्र को वरमाला पहना अग्नि को साक्षी मानकर एक दूजे का हाथ थामा। लेखराज राजपूत ने तीनों नव दंपतियों को चांदी की गाय भेंट की।
इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजबहादुर अनुरागी,शिवनारायण राजपूत,ख्यालीराम राजपूत,मकरेनद सिंह, बीरपाल राजपूत, वीरू यादव, अरविंद त्रिपाठी , कृष्णकांत, प्रेम राजपूत विनोद साहू, कपिल श्रीवास, अश्वेंद राजपूत, घनश्याम प्रजापत, सहित समस्त कमेटी के कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *